रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) नॉर्दर्न रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के 3093 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की घोषणा की गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 11 जनवरी तक इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यताइस भर्ती में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण किया है वे आवेदन करने के पात्र होंगे।
ये है आयु सीमाइसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 11 नवंबर 2023 के अनुसार की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट रेलवे के नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
ये है आवेदन शुल्कइस भर्ती में आवेदन करने के साथ ही जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। एससी, एसटी एवं महिला अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयनइस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी। भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी लिखित परीक्षा या वायवा में शामिल नहीं होना होगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आरआरसी एनईआर की ऑफिशियल वेबसाइटner.Indianrailways.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- फ्यूचर रेफरेंस के लिए आरआरसी एनईआर अपरेंटिस एप्लीकेशन फॉर्म 2023 डाउनलोड करें।