रेलवे रिक्रूटमेंट सेल उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) ने अप्रेंटिस के कुल 1763 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 18 सितंबर से 17 अक्टूबर तक RRC NCR की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाआवेदकों को 16 सितंबर 2025 तक निर्धारित योग्यता पूरी कर लेनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ एसएससी/मैट्रिकुलेशन/10वीं कक्षा या इसके समकक्ष (10+2 प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। तकनीकी योग्यता के रूप में एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की आयु 16 सितंबर 2025 तक कम से कम 15 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए और 24 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी को 5, ओबीसी को 3 तथा बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (PwBD) के लिए 10 वर्ष की छूट लागू है।
ये है आवेदन शुल्कएससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर और महिला आवेदकों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है, जबकि अन्य सभी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयनअप्रेंटिस का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। मेरिट सूची बनाने के लिए मैट्रिक में 50% से अधिक अंक और ITI परीक्षा के अंक का औसत लिया जाएगा। दोनों का समान महत्व होगा। दस्तावेज/प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों के 1.5 गुना तक बुलाया जाएगा। अगर दो उम्मीदवारों के अंक समान हों, तो ज्यादा उम्र वाले को प्राथमिकता मिलेगी। अगर जन्मतिथि भी समान हो, तो पहले मैट्रिक पास करने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या वाइवा नहीं होगा। अंतिम मेरिट सूची अंकों के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी और इसे यूनिट, ट्रेड और समुदाय के हिसाब से बांटा जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटrrcpryj.orgपर जाएं।
- संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें।
- बर्थ सर्टिफिकेट सहित जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- यदि लागू हो तो रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें।
- फाइनल सबमिट कर सेव कर लें या प्रिंट आउट ले लें।