RRB NTPC : 5800 पदों पर निकली भर्ती, शुरू होने को है आवेदन प्रक्रिया, इन बातों को भी जानें

रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ग्रेजुएट लेवल के 5800 पदों पर भर्ती (RRB NTPC Recruitment) निकाली है। इस प्रक्रिया के जरिए स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 21 अक्टूबर को लिंक एक्टिव हो जाएगा। लास्ट डेट 20 नवंबर है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। यहां पदानुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 साल अनिवार्य है। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी।

ऐसे होगा चयन

अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम, मैंस एग्जाम, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। CBT-1 एक स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। CBT-1 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। कुछ विशिष्ट पदों के तहत जैसे JAA, Senior Clerk-cum-Typist के लिए पद अनुसार कौशल परीक्षण होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले अपने जोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर RRB NTPC Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।

ये हैं जोन वाइज वेबसाइट

अभ्यर्थी अपने क्षेत्र के अनुसार अहमदाबाद (rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (rrbajmer.gov.in), प्रयागराज (rrbpry.gov.in), भोपाल (rrbbhopal.gov.in), मुंबई (rrbmumbai.gov.in), रांची (rrbranchi.gov.in), बिलासपुर (rrbbilaspur.gov.in), गोरखपुर (rrbgkp.gov.in), गुवाहाटी (rrbguwahati.gov.in), जम्मू श्रीनगर (rrbjammu.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।