राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि विभाग परीक्षा 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी। लास्ट डेट 19 नवंबर है। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अपना व पिता का नाम, जन्म तिथि तथा लिंग में सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन की लास्ट डेट से 10 दिन के भीतर 500 रुपए शुल्क देकर फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलयह भर्ती अभियान संगठन में 241 पदों को भरेगा।
सहायक कृषि अधिकारी (NSA) : 115 पद
सहायक कृषि अधिकारी (SA) : 10 पद
सांख्यिकी अधिकारी : 18 पद
कृषि अनुसंधान अधिकारी : 98 पद
ये है आवेदन शुल्कअनारक्षित/पिछड़े वर्ग के क्रीमी लेयर/सबसे पिछड़े वर्ग के क्रीमी लेयर से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए का आवेदन शुल्क रखा गया है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर/सबसे पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर/दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयनअभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यदि आवश्यक हो तो आयोग उत्तर पुस्तिकाओं/उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में स्केलिंग/मॉडरेशन/नॉर्मलाइजेशन पद्धति अपना सकता है। एग्जाम डेट और स्थान की सूचना यथासमय दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर आरपीएससी कृषि विभाग परीक्षा 2024 शीर्षक वाली घोषणा देखें।
- यदि आपके पास पहले से ही खाता है तो रजिस्टर या साइन इन करें।
- अपनी पृष्ठभूमि, शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्रदान करें।
- प्रमाणपत्र, हस्ताक्षर और फोटो सहित किसी भी आवश्यक फाइल को स्कैन और अपलोड करें।
- भुगतान पूरा करने के लिए ऑनलाइन तरीकों का उपयोग करें।
- अपने आवेदन की जांच करें, फिर उसे नियत तिथि तक भेजें।