RCFL में होगी 124 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

सरकारी कंपनियों में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को हम एक महत्वपूर्ण सूचना देने जा रहे हैं। आपको बता दें कि भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनियों में से एक राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) की ओर से विभिन्न विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू कर दी गई है। कंपनी के भर्ती विज्ञापन (सं.01072023) के अनुसार केमिकल, बॉयलर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल, सेफ्टी, सीसी लैब, मार्केटिंग, आईटी, ह्यूमन रिसोर्सेस, एचआरडी और एडमिनिस्ट्रेशन में कुल 124 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों के पास 9 अगस्त तक आवेदन करने का मौका है।

यूं करें आवेदन

इच्छुक और पदानुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आरसीएफएल की आधिकारिक वेबसाइटrcfltd.comपर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक संबंधी एप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस के तहत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा। हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व कर्मचारी वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क से मुक्त रखा गया है।

ये योग्यता करनी होगी पूरी

उम्मीदवारों को राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी (बीई/बीटेक) डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उनकी आयु 1 मई 2023 को 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 और 35 वर्ष भी है। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी व अन्य डिटेल के लिए भर्ती अधिसूचना (नोटिफिकेशन) देख लेना सही रहेगा।