झारखंड के रांची विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों के लिए आवश्यकता-आधारित सहायक प्रोफेसर के पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। कुल 321 पदों वाली इस भर्ती के लिए अधिसूचना 12 मार्च को जारी की गई थी और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 23 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ranchiuniversity.ac.in पर विजिट करें और फिर लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। बता दें, 321 पदों में अनारक्षित के 129 पद, ST के लिए 83 पद, SC के लिए 32 पद, BC-1 के लिए 26 पद, BC-2 के लिए 19 पद और EWS के लिए 32 पद हैं। ये है पोस्ट डिटेल
भूगोल : 02 मुंडारी : 06 एंथ्रोपोलॉजी : 08 जियोलॉजी : 06 पंच परगनिया : 01 बी. लाइब्रेरी : 01 हिंदी : 14 फिलॉसोफी : 14 बैंकिंग एंड फाइनेंस : 04 इतिहास : 42 फिजिक्स : 12 बीसीए : 06 होम साइंस : 02 राजनीति विज्ञान : 20 बांग्ला : 05 कुरमाली : 02 साइकोलॉजी : 20 बॉटनी : 01 कुडुख : 06 पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन : 03 केमेस्ट्री : 19 गणित : 09 संस्कृत : 08 कॉमर्स : 28 म्यूजिक : 02 सोशियोलॉजी : 12 इकोनॉमिक्स : 10 उर्दू : 18 इंग्लिश : 27 ऑफिस मैनेजमेंट एंड एलटी : 06 जूलॉजी : 07 ये है शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को रिक्तियों से संबंधित विषय में पीजी न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के साथ-साथ यूजीसी नेट या राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें। आयु की अधिकतम सीमा 65 वर्ष है।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 1000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन शुल्क राज्य की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए ही है। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा, जिसे उम्मीदवारों को ऑनलाइन सबमिट किए गए एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 3 अप्रैल तक जमा कराना होगा।