
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से राज्य के विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार (21 मार्च) से शुरू हो जाएगी। ग्रुप डी की इस भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की की लास्ट डेट 19 अप्रैल तय की गई है।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती के माध्यम से कुल 53749 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों/अधीनस्थ कार्यालयों के लिए 53121, राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए 34 और शासन सचिवालय से प्राप्त रिक्त पदों के तहत 594 पद आरक्षित हैं। इनमें नॉन टीएसपी क्षेत्रों के लिए 48199 और टीएसपी क्षेत्रों के लिए 5550 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार होगी। राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कएप्लीकेशन फीस कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा राजस्थान राज्य के ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के लिए यह राशि 400 रुपए रखी गई है।
ऐसे होगा चयनइन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है। लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 10वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-1 के अनुसार सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदनअभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन पोर्टलrssb.rajasthan.gov.inपर रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकता है। इसके साथ ही अभ्यर्थी SSO पोर्टलsso.rajasthan.gov.inसे लॉग इन करने के बाद सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करे। फिर एप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।