राजस्थान में 24797 पदों पर सफाईकर्मियों की भर्ती निकाली गई है। पहले ये 13184 पद थे और अब इनमें 11613 पद की बढ़ोतरी की गई है। स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान, जयपुर ने इस बाबत संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल पदों का निकायवार संशोधित वर्गीकरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
एप्लीकेशन विंडो 16 अक्टूबर से 4 नवंबर तक खुली रहेगी। जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें फिर से एप्लाई करने की जरूरत नहीं है। नए उम्मीदवार recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले निकले 13184 पदों पर 8 लाख 39 हजार 822 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वेकेंसी बढ़ने के बाद डॉक्यूमेंट चेक करने का शेड्यूल भी आगे बढ़ सकता है।
ये सर्टिफिकेट हैं जरूरीइस भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी भी नगर निगम, केंद्र या राज्य का कोई भी विभाग या इनसे जुड़ी कोई भी इंस्टीट्यूशन, सेमी गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन, केंद्र या राज्य से जुड़े किसी संस्थान में कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहा है तो वहां का सर्टिफिकेट मान्य होगा। इसके अलावा प्राइवेट इंस्टीट्यूट, कॉलेज, स्कूल, हॉस्पिटल, होटल, फैक्ट्री, घर, दुकान, मॉल व अन्य जगहें जहां भी सफाइकर्मियों की जरूरत होती है, वहां के सर्टिफिकेट भी मान्य हैं। घर के मालिक अपने यहां सफाई करने वाले को एक्सपीरियंस सर्टीफिकेट जारी कर सकते हैं।
ये है आयु सीमाउम्मीदवार की न्यूतनतम आयु 18 और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। आवेदन करने वाला राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
ऐसे होगा चयनइन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवार को इंटरव्यू और प्रेक्टिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
यूं करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटsso.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर अपना यूजर आईडी पासवर्ड बनाएं।
- फिर लॉग इन करने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें।
- इसके बाद SAFAI KARAMCHARI BHARTI 2023 (LSG) के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने सभी डिटेल्स भरकर आवेदन करें और जरूरी डाक्यूमेंट, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
- फिर फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दें।
- आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए रख लें।