Rajasthan High Court : 5670 पदों के लिए खत्म हुआ इंतजार, आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान हाई कोर्ट ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 5000 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान एचएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार (27 जून) से शुरू कर दी गई है। ये भर्तियां आरएचसी, आरएसजेए, आरएसएलएसए, जिला न्यायालयों और डीएलएसए के लिए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान का लक्ष्य 5670 रिक्तियों को भरना है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार का कम से कम 10वीं (माध्यमिक) पास होना आवश्यक है, जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हो। देवनागरी लिपि में हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान होना चाहिए। साथ ही राजस्थान की संस्कृति की समझ भी आवश्यक है। न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी। एससी/एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस के पुरुष अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र में 5 साल, सामान्य व ईडब्ल्यूएस की महिला अभ्यर्थियों को भी 5 साल और एससी/एसटी, ओबीसी व एमबीसी की महिला अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

राजस्थान हाई कोर्ट की इस नौकरी के लिए अनारक्षित श्रेणी/ओबीसी (क्रीमी लेयर)/ईबीएस (क्रीमी लेयर)/अन्य राज्यों के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रूप में 650 रुपए, राज्य के ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर)/ईबीएस (गैर-क्रीमी लेयर)/अन्य राज्यों के अभ्यर्थी/ईडब्ल्यूएस को 550 रुपए और एससी, एसटी अभ्यर्थी/पूर्व सैनिक को 450 रुपए का भुगतान करना होगा। दिव्यांग वर्ग को कोई शुल्क नहीं देना है।

ऐसे होगा चयन

चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा। दोनों के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनेगी और इसके अनुसार भर्ती होगी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की लिखित परीक्षा 85 और इंटरव्यू 15 अंक का होगा।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhcraj.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर भर्ती टैब पर जाएं।
- राजस्थान HC श्रेणी IV आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकरण करें, फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।