Rajasthan High Court में इस पद पर हो रही है भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तारीख है यह

अगर आप राजस्थान हाईकोर्ट में काम करने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके काम की है। हाईकोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि में ज्यादा समय नहीं बचा है। हाईकोर्ट 2 अगस्त को वेकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट https://hcraj.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट निकलने पर कोई मौका नहीं मिलेगा। अधिसूचना के हिसाब से कुल 59 पोस्ट पर नियुक्तियां (अपॉइंटमेंट) होंगी।

इनमें अनारक्षित वर्ग के 17 और एससी के 16 पद शामिल हैं। साथ ही एसटी के लिए 11, EWS के लिए 4, ओबीसी एनसीएल के लिए 9 और एमबीसी एनसीएल के लिए 2 पद रिजर्व हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। पात्रता मानदंड से लेकर आयु सीमा सहित अन्य शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन करें। इससे आवेदन पत्र में किसी भी तरह की गलत जानकारी देने से बचा जा सकेगा। उम्मीदवार को ग्रेजुएट होने के साथ कंप्यूटर नॉलेज और स्टेनो आना चाहिए। आपको बता दें कि जूनियर PA के पदों पर ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हो गई थी।

ये है आयु सीमा

राजस्थान हाईकोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट की पोस्ट पर एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

राजस्थान हाईकोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 700 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। OBC/ EWS/ MBC के उम्मीदवार के लिए शुल्क 550 रुपए और SC/ ST/ PwD के उम्मीदवार के लिए 450 रुपए रखा गया है। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।