राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर की भर्ती, आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू, उम्र को लेकर होगी यह शर्त

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर प्रशासन ने जिला न्यायालयों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों और स्थाई लोक अदालतों में स्टेनोग्राफर ग्रेड-तृतीय हिन्दी और अंग्रेजी सहित ग्रेड द्वितीय-हिन्दी के खाली पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इस भर्ती में आवेदन पत्र भरना 23 जनवरी से शुरू हो जाएगा। आवेदन की अंतिम तारीख 22 फरवरी शाम 5 बजे तक है। आवेदन पत्र का शुल्क भी ऑनलाइन तरीके से जमा करवाया जा सकेगा।

यहां भरे जाएंगे फॉर्म

स्टेनोग्राफर भर्ती के एप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट horaj।nic।in पर जाकर भरा जा सकेगा। इन खाली पदों की संख्या में भर्ती प्रक्रिया के दौरान संशोधन, कमी और बढ़ोतरी की जा सकेगी। भर्ती परीक्षा शुल्क सामान्य श्रेणी से 750 रुपए, ओबीसी श्रेणी में 600 रुपए व एससी-एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 450 रुपए तय किया गया है। भर्ती में महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों और दिव्यांग जनों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। भर्ती में इंटरव्यू के लिए कुल खाली पदों की संख्या के बराबर वरीयतानुसार अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख तक भरे गए आवेदन पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे।

उम्र को लेकर यह होगी शर्तें


स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी, वहीं उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता की पूरी जानकारी के लिए भर्ती की अधिसूचना से जानकारी ली जाए।

भर्ती में भाग लेने के लिए पात्रता

स्टेनोग्राफर भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकंडरी (12th) उत्तीर्ण होने के साथ देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान और राजस्थान की लोकल भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास O लेवल, COPA , RSCIT कोर्स का प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा भर्ती में जिस श्रेणी का अभ्यर्थी है, वह उसी श्रेणी में आवेदन करे और आवेदन पत्र में भरी गई श्रेणी बाद में नहीं बदली जाएगी।