असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती करने जा रहा है रेलवे भर्ती बोर्ड, आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 11 मई

रेलवे भर्ती बोर्ड ने देश के विभिन्न रेल मंडलों में असिस्टेंट लोको पायलट की 9970 पदों पर भर्ती निकाली है। देश के बेरोजगार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेकर सरकारी नौकरी की चाह को पूरा कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। 9970 पदों पर एएलपी भर्ती का विस्तृत आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। रेलवे ने आवेदन करने का लिंक भी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर एक्टिव कर दिया है। जिसमें उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 11 मई 2025 तक चालू रहेंगे। वहीं आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 13 मई 2025 है।

Railway ALP Vacancy 2025: पद की डिटेल्स

सहायक लोको पायलट (ALP) की यह भर्ती जोन वाइज निकाली गई है। किस जोन में कितनी रिक्तियां निकली हैं? पूरी डिटेल्स विस्तार से आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।

आरआरबी जोन पद


अहमदाबाद 237

अजमेर 228

इलाहाबाद 423

बेंगलुरु 449

भोपाल 223

भुवनेश्वर 280

बिलासपुर 870

चंडीगढ़ 66

चेन्नई 148

गोरखपुर 43

गुवाहाटी 62

जम्मू 39

कोलकाता 254

मालदा 195

मुंबई 514

मुजफ्फरपुर 38

पटना 37

रांची 153

सिकंदराबाद 559

सिलीगुड़ी 67

तिरुवनंतपुरम 70

योग्यता

असिस्टेंट प्रोफेसर की इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास यानी मैट्रिक होनी चाहिए। साथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी से आईटीआई सर्टिफिकेट संबंधित विषय में किया होना चाहिए। या 10वीं के साथ 3 साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। अंतिम वर्ष के छात्र योग्य नहीं है। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तृत रूप से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

आयु


आयु सीमा- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष। आयुसीमा की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी। हालांकि इस बार अतिरिक्त 3 वर्ष की मिलने वाली छूट नहीं मिलेगी।

सैलरी-
लेवल-2 के मुताबिक 19900 रुपये प्रारंभिक वेतन मिलेगा। साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे। जिसे मिलाकर कुल वेतन इससे ज्यादा होगा।

चयन प्रक्रिया- सीबीटी-1 (स्क्रीनिंग टेस्ट), सीबीटी-2 (टेक्निकल, सामान्य), सीबीएटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क-
अनारक्षित/ओबीसी अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/महिला/एक्स सर्विसमैन/ईडब्ल्यूएस/ईबीसी अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा।

रेलवे की इस भर्ती में RRB ALP CEN 01/2025 भर्ती में आवेदन समाप्त होने के बाद 14 मई से 23 मई 2025 तक फॉर्म सुधार विंडो खुलेगी। इस दौरान आप आवेदन में हुई गलतियों को सुधार सकेंगे। आवेदन के समय एक ही जोन से आवेदन करें। बाद में जोन बदलने की अनुमति नहीं होगी। इस भर्ती संबंधित अन्य किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट पर जाना चाहिए।