पंजाब में इन 95 पदों के लिए उम्मीदवारों में होगी तगड़ी होड़, आवेदन आज से ही हुआ शुरू

पंजाब में सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं को एक अवसर मिलने जा रहा है। पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (PSSSB) की ओर से प्रदेश के विभिन्न विभागों में लैब अंटेंडेंट, लैब असिस्टेंट, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, एपीकल्चर ऑफिसर, अपरेंजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बोर्ड ने नोटिफिकेशन में कुल घोषित पदों की 95 रिक्तियों पर भर्ती किए जाने की घोषणा की है। इन पदों के लिए आवेदन आज सोमवार (28 अगस्त) से ही किए जा सकते हैं। PSSSB ने इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 सितंबर निर्धारित की है।

जानें कौनसे पद पर है कितनी वेकेंसी

लैब अटेंडेंट - 27
लैब असिस्टेंट - 9
लाइब्रेरी असिस्टेंट - 1
लाइब्रेरियन - 1
असिस्टेंट लाइब्रेरियन - 1
प्रूफ रीडर - 2
कॉपी होल्डर - 1
मोटर व्हीकल इस्पेक्टर (MVI) - 23
अपरेंजर - 5
एपीकल्चर ऑफिसर - 25

रखी गई है इतनी फीस

आवेदन के दौरान जनरल और अन्य राज्यों के सभी वर्गों के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि पंजाब के SC/BC/EWS उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपए और दिव्यांगों के लिए 500 रुपए है।

जानें कहां और कैसे करना है एप्लाई


PSSSB द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटsssb.punjab.gov.inपर एक्टिव किए जाने वाले लिंक या इस पेज पर एक्टिव किए जाने वाले डायरेक्ट लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस के तहत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।