PGCIL : भर्ती अभियान में भरे जाएंगे कुल 47 पद, उम्मीदवार इन जानकारियों से हो जाएं Update

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की ओर से ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन के लिए 6 नवंबर लास्ट डेट है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

ये भर्ती अभियान पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कुल 47 रिक्त पदों को भरेगा। इसमें जनरल कैटेगरी के 21 पद हैं। एससी के 7 पद, एसटी के 3 पद, ओबीसी के 12 और ईडब्ल्यूएस के 4 पद शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

पीजीसीआईएल के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल अनुशासन में पूर्णकालिक बीई/ बी.टेक/ बीएससी (इंजीनियरिंग) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष सीजीपीए हो। उम्मीदवारों के पास गेट परीक्षा 2024 में वैध स्कोर भी होना चाहिए। उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 6 नवंबर 2024 तक 28 वर्ष होनी चाहिए।

मिलेगा इतना वेतन

चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रति माह मूल वेतन के 12% की दर से 30000-120000 रुपए प्रति माह के वेतनमान, IDA, HRA और भत्ते दिए जाएंगे। 1 वर्ष के प्रशिक्षण के सफल समापन पर उन्हें 30000-120000 रुपए (IDA) के वेतनमान में EO स्तर पर सहायक अभियंता के रूप में रखा जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटpowergrid.inपर जाएं।
- होमपेज पर करिअर टैब पर जाएं।
- GATE 2024 के माध्यम से पावरग्रिड एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (PESL) के लिए प्रशिक्षु-इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) की भर्ती पर क्लिक करें।
- लॉगइन करने के लिए विवरण भरें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।