इस राज्य में होगी 7276 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती, फॉर्म भरने हो गए हैं शुरू, जानें...

मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी के अवसर का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी सूचना है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने चिकित्सा अधिकारी के 7276 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुक्रवार (18 अगस्त) से शुरू कर दी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत ओडिशा चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के लिए ग्रुप ए (जूनियर शाखा) की भर्ती अभियान के तहत इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर 18 सितंबर तक या उससे पहले एप्लाई कर सकते हैं।

ये रखी गई है आयु सीमा

ओडिशा चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या मेडिकल संस्थान से MBBS या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। ओपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा (MCQ आधारित) और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन शामिल है। ओपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

ये है वेतनमान

चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को ओआरएसपी नियम, 2017 के अनुसार वेतन मैट्रिक्स के लेवल-12, सेल-1 में 56100/- रुपए का वेतनमान मिलेगा। साथ ही सामान्य महंगाई और अन्य भत्ता भी मिलेगा जो समय-समय पर ओडिशा सरकार की ओर से स्वीकृत किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटopsc.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकरण करें और संबंधित पद के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
- फ्यूचर रेफरेंस के लिए एक प्रिंटआउट लें।