डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डवलपमेंट, ओडिशा की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://engagement-awc.odisha.gov.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 20 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। उम्मीदवारों के पास फॉर्म भरने के लिए 8 अगस्त तक का समय है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में कुछ भी नहीं देना है।
ये है पोस्ट डिटेलवेकेंसी के माध्यम से कुल 2545 पद भरे जाएंगे। इनमें से आंगनवाड़ी हेल्पर के 2282 पद हैं, जबकि 263 पद पर आंगनवाड़ी वर्कर की नियुक्ति की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाआंगनवाड़ी वर्कर के लिए आवेदन करने वालों के पास ओडिशा सरकार के मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। आंगनवाड़ी हेल्पर के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा पर नजर डालें तो न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 34 वर्ष रखी गई है। अधिकतम आयु में रिजर्व कैटेगरी को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। आंगनवाड़ी हेल्पर के लिए चयन होने पर 7500 रुपए प्रति माह मिलेंगे। आंगनवाड़ी वर्कर के लिए 10000 रुपए प्रति माह का प्रावधान।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://engagement-awc.odisha.gov.in/पर जाएं।
- पोर्टल पर जनपद सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करें।
- नए पेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।