उत्तर पश्चिमी रेलवे (NWR) में अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी निकली हैं। योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल, जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और कैंडिडेट्स के पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए 10 दिसंबर तक का मौका है।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती के जरिए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अपरेंटिस के कुल 1791 पदों को भरा जाएगा।
डीआरएम कार्यालयअजमेर : 440 पद
बीकानेर : 482 पद
जयपुर : 532 पद
जोधपुर : 67 पद
बीटीसी कैरिज, अजमेर : 99 पद
बीटीसी लोको, अजमेर : 69 पद
कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर : 32 पद
कैरिज वर्कशॉप, जोधपुर : 70 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास या समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) होना चाहिए। उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी)/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना जरूरी है। आवेदकों की आयु 10 दिसंबर 2024 तक न्यूनतम 15 साल होनी चाहिए। वहीं 24 साल से ज्यादा के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। एससी, एसटी, दिव्यांग (PwBD) और महिला उम्मीदवारों को किसी तरह के कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% टोटल नंबर) और संबंधित ट्रेड में आईटीआई के नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी। पैनल मैट्रिक और आईटीआई के नंबरों के साधारण औसत के आधार पर होगा।
ऐसे करें आवेदन- ऑफिशियल वेबसाइटwww.rrcjaipur.inपर जाएं।
- अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन एप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।
- आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।