नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया जारी है। फॉर्म भरना 27 मई से शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवारों के पास 10 जून तक का समय है। वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख और एग्जाम डेट बाद में जारी की जाएगी।
ये है पोस्ट डिटेलएनवीएस के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 736 पदों पर भर्ती की जाएगी।
प्रिंसिपल – 39
वाइस प्रिंसिपल – 141
पीजीटी इंग्लिश – 75
पीजीटी हिंदी – 79
पीजीटी मैथ्स – 54
पीजीटी बायोलॉजी – 61
पीजीटी केमिस्ट्री – 61
पीजीटी फिजिक्स – 97
पीजीटी हिस्ट्री – 41
पीजीटी भूगोल – 38
पीजीटी शारीरिक शिक्षा – 23
पीजीटी एमआईएल असमिया – 5
पीजीटी एमआईएल मणिपुरी – 3
पीजीटी एमआईएल बांग्ला – 4
पीजीटी एमआईएल तमिल – 4
पीजीटी एमआईएल कन्नड़ – 5
पीजीटी एमआईएल उर्दू – 2
पीजीटी एमआईएल ओडिया – 2
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाप्रिंसिपल के लिए पीजीटी और वाइस प्रिंसिपल के तौर पर 8 साल का कार्य अनुभव जरूरी है। अन्य पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री आवश्यक है। भर्ती के लिए पदों के अनुसार अधिकतम आयु 40-50 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्टु, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
मिलेगी इतनी सैलरीचयन होने पर उम्मीदवारों को 47600 रुपए से 1 लाख 51 हजार रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटnavodaya.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर अधिसूचना/रिक्तियां सेक्शन पर क्लिक करें।
- एनवीएस में Non-Teaching posts of HQ/RO and JNV Cadre in NVS सीधी भर्ती के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलेगी, इसमें दी गई डिटेल्स देखें।
- पीडीएफ डाउनलोड करें। इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।