न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की ओर से डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार किसी न किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। अब वे आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.inपर जाकर 31 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। पहले लास्ट डेट 21 जुलाई थी।
ये है पोस्ट डिटेलएनपीसीआईएल की ओर से अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 337 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 122 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 94 और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 121 पद निर्धारित किए गए है।
ये है शैक्षणिक योग्यताट्रेड अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्ष आईटीआई या दो वर्षीय आईटीआई किया हो। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा किया हो। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी विषय में स्नातक पूरा किया हो।
ये है आयु सीमाट्रेड अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 व अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 28 वर्ष है। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना स्टाइपेंडउम्मीदवारों का चयन आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। ट्रेड अप्रेंटिस में चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 7700 से लेकर 8050 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए चयनितों को 8000 और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए चयनितों को प्रति माह 9000 रुपए स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- पहले NAPS (आईटीआई के लिए) या NATS (डिप्लोमा/डिग्री के लिए) पोर्टल पर पंजीकरण करें।
- यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रोफाइल संबंधित पोर्टल पर पूरी तरह से भरा और स्वीकृत है।
- पंजीकरण के बाद आधिकारिक एनपीसीआईएल वेबसाइटnpcil.nic.inपर जाएं।
- संबंधित प्रशिक्षु विज्ञापन का चयन करें और आवेदन करें पर क्लिक करें।
- सभी व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क विवरण सावधानीपूर्वक भरें।
- मार्कशीट, फोटो, आईडी प्रूफ जैसे दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करना जरूरी है।
- फॉर्म पूरा करने के बाद सभी विवरण अवश्य देख लें।
- आवेदन 'वरिष्ठ प्रबंधक (एचआरएम) कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड कुडनकुलम पोस्ट ऑफिस, राधापुरम तालुका, तिरुनेलवेली जिला, तमिलनाडु - 627106' पते पर भेजें।
- आवेदन पत्र की एक फोटोकॉपी लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।