NPCIL : 400 पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, जानें-भर्ती से जुड़ी सभी आवश्यक बातें

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने कार्यकारी प्रशिक्षु पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की भर्ती GATE 2022/2023/2024 स्कोर के माध्यम से की जाएगी। योग्य उम्मीदवार एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 30 अप्रैल को समाप्त होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

ये है पोस्ट डिटेल

यह भर्ती अभियान संगठन में 400 पदों को भरेगा।

मैकेनिकल : 150 पद
केमिकल : 73 पद
इलेक्ट्रिकल : 69 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स : 29 पद
इंस्ट्रुमेंटेशन : 19 पद
सिविल : 60 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास एआईसीटीई/यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/डीम्ड विश्वविद्यालय या संस्थान से 6 इंजीनियरिंग विषयों में से एक में न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग)/5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक होनी चाहिए। यहां न्यूनतम 60% अंकों का मतलब संबंधित विश्वविद्यालय के अध्यादेशों के अनुसार अंक हैं। आवेदकों के पास योग्यता डिग्री से संबंधित इंजीनियरिंग अनुशासन में वैध GATE-2022 या GATE-2023 या GATE-2024 स्कोर होना जरूरी है।

ये है आयु सीमा

सामान्य/ईडब्ल्यूएस के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष (30-04-1998 को या उससे पहले जन्म) रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगीI

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणियों से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को लागू बैंक शुल्क के साथ आवेदन शुल्क के लिए 500 रुपए का गैर-वापसी योग्य भुगतान करना आवश्यक है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक, डीओडीपीकेआईए, महिला आवेदकों और एनपीसीआईएल के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन

व्यक्तिगत इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग 1:12 के अनुपात को लागू करके वैध GATE 2022, GATE 2023 और GATE 2024 स्कोर के आधार पर निकाली गई योग्यता के क्रम में की जाएगी। अंतिम चयन मेडिकल फिटनेस के अधीन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।