पूर्वोत्तर रेलवे में की जानी है 1104 अप्रेंटिस की भर्ती, उम्मीदवारों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (RRC) गोरखपुर ने जोन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वर्कशॉप/यूनिट में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सेल द्वारा 12 जून को जारी अधिसूचना (सं. NER/RRC/Act Apprentice/2024-25) के अनुसार विभिन्न वर्कशॉप में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, पेंटर, मशीनिस्ट और टर्नर ट्रेड में कुल 1104 अप्रेंटिस की भर्ती की जानी है।

साथ ही RRC गोरखपुर की अधिसूचना के मुताबिक जिन वर्कशॉप/यूनिट के लिए भर्ती निकाली गई है, उनमें मैकेनिकल वर्कशॉप गोरखपुर, सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट, ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट, मैकेनिकल वर्कशॉप इज्जतनगर, डीजल शेड इज्जतनगर, कैरिज एंड वैगन इज्जतनगर, कैरिज एंड वैगन लखनऊ जंक्शन, डीजल शेड गोंडा और कैरिज एंड वैगन वाराणसी शामिल हैं। इन सभी वर्कशॉप/यूनिट के लिए निकाली गई ट्रेड के अनुसार अप्रेंटिस की रिक्तियों के लिए अधिसूचना देखें।

ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई तक

जो उम्मीदवार पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के RRC गोरखपुर द्वारा विज्ञापित अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NER की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। हालांकि आवेदन से पहले उम्मीदवार इस भर्ती की अधिसूचना में दिए गए विवरण की जांच कर लेनी चाहिए। लास्ट डेट 11 जुलाई है।

ये है पोस्ट डिटेल

मैकेनिकल वर्कशॉप गोरखपुर : 411
सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट : 63
ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट : 35
मैकेनिकल वर्कशॉप इज्जतनगर : 151
डीजल शेड इज्जतनगर : 60
कैरिज एंड वैगन इज्जतनगर : 64
कैरिज एंड वैगन लखनऊ जंक्शन : 155
डीजल शेड गोंडा : 90
कैरिज एंड वैगन वाराणसी : 75

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों को मैट्रिक परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के साथ-साथ रिक्तियों से संबंधित ट्रेड में ITI किया होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु अधिसूचना जारी होने की तिथि यानी 12 जून को 15 वर्ष से कम तथा 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदावारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना लिंक पर जाएं।

ये है आवेदन शुल्क

इन अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी)/महिला अभ्यर्थियों को प्रोसेसिंग शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन

पात्र उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जो मैट्रिकुलेशन न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ और आईटीआई परीक्षा दोनों में प्राप्त अंकों के औसत प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी। दोनों को समान महत्व दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण प्रदान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
- कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।