NMDC : अप्रेंटिस के 120 पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से इन तारीखों पर होगा उम्मीदवारों का चयन, जानें...

नेशनल मिनरल डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NMDCL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत मैकेनिक डीजल, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक (मोटर वाहन) और अन्य सहित विभिन्न ट्रेडों में नियुक्तियां की जाएंगी। इस संबंध में डिटेल्ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://www.nmdc.co.in/careers पर जारी किया गया है। इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

विभिन्न विषयों के लिए अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 120 रिक्तियां भरी जानी हैं।

मैकेनिक डीजल - 25
फिटर - 20
बिजली मिस्त्री - 30
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिकल) - 20
मैकेनिक (मोटर वाहन) - 20
इंजीनियर – 05

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की आयु अप्रेंटिस के नियमानुसार 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जानें कब होगा इंटरव्यू

इस वेकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। यह साक्षात्कार अलग-अलग तिथियों में आयोजित किए जाएंगे। इसके अनुसार मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड के लिए 22, 23 और 24 फरवरी को इंटरव्यू कंडक्ट कराया जाएगा। इसके अलावा वेल्डर, मशीनिस्ट मेकेनिकल मोटर व्हीकल के लिए 25 और 26 फरवरी को इंटरव्यू का आयोजन होगा।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवार का चयन अधिसूचना में उल्लिखित कार्यक्रम के अनुसार साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ये हैं इंटरव्यू के लिए आवश्यक दस्तावेज

साक्षात्कार के पूर्व उम्मीदवारों कोwww.apprenticeshipindia.gov.inपर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। इंटरव्यू में शामिल होते समय अभ्यर्थी बायोडाटा (फोटोग्राफ सहित) एवं आवश्यक दस्तावेज तथा जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण (आधार लिंक), पता, योग्यता प्रमाण पत्र आदि साथ लेकर जाएं। वॉक इन इंटरव्यू का पता ये है :-
प्रशिक्षण संस्थान, बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स
बचेली, पिन कोड: 494553
जिला: दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़