इस NIT में प्रोफेसर के 77 पदों के लिए जोर लगाएंगे उम्मीदवार, जानें-कब तक कर सकते हैं आवेदन

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) कुरुक्षेत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-II, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I और 11 विभिन्न विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट ऑनलाइन माध्यम से 25 अप्रैल और हार्ड कॉपी भेजने की लास्ट डेट 30 अप्रैल निर्धारित है। फॉर्म भरने से पहले योग्यता जरूर जांच लें।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से एनआईटी कुरुक्षेत्र में कुल 77 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-II के लिए 53, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I के लिए 13 और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के पास पीएचडी डिग्री के साथ किसी शैक्षणिक संस्थान में निर्धारित वर्ष तक पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 60 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। योग्यता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख लें।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। यानी इन दोनों चरणों में सर्वश्रेष्ठ परफोरमेंस देने वालों की नौकरी लगेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://nitkkr.ac.inपर जाएं।
- होमपेज पर “एनआईटी कुरुक्षेत्र भर्ती 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण प्रदान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
- कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।