नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च से जारी है। लास्ट डेट 24 अप्रैल है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.nhsrcl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता की जांच जरूर कर लें।
ये है पोस्ट डिटेलजूनियर टेक्निकल मैनेजर (सिविल) - 35
जूनियर टेक्निकल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) - 17
जूनियर टेक्निकल मैनेजर (एस एंड टी) - 03
जूनियर टेक्निकल मैनेजर (रोलिंग एवं स्टॉक) - 04
जूनियर टेक्निकल मैनेजर (आर्किटेक्चर) - 08
जूनियर टेक्निकल मैनेजर (डेटाबेस एडमिन) - 01
असिस्टेंट मैनेजर (खरीद) - 01
असिस्टेंट मैनेजर (सामान्य) – 02
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइस भर्ती में भाग लेने के लिए संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री (बीई/बीटेक) प्राप्त की हो। इसके साथ ही 31 मार्च 2025 को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कएप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 400 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और महिलाओं को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है।
ऐसे होगा चयनआवेदनकर्ताओं को पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में भाग लेना होगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको इंटरव्यू में शामिल होना होगा। अंत में अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
मिलेगा इतना वेतनजूनियर टेक्निकल मैनेजर पद पर नियुक्ति के बाद 40000 रुपए से लेकर 140000 रुपए तक वेतन हर महीने मिलेगा। वहीं असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर के लिए वेतन 50000 रुपए से लेकर 160000 रुपए प्रति माह हो सकता है।
ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवार आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.nhsrcl.inपर जाएं।
- होम पेज पर करिअर में Current Openings में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब To Register Click here पर जाकर मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद Already Registered? To Login में जाकर अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल सुरक्षित रख लें।