नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे (NFR) की ओर से अप्रेंटिसशिप की 5647 पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो गई है। लास्ट डेट 3 दिसंबर है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाअभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं, 12वीं, ITI (NTC/STC) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में रेलवे के नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना आवेदन की लास्ट डेट 3 दिसंबर को ध्यान में रखकर की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि होने पर संशोधन करने पर 50 रुपए अतिरिक्त जमा करना होगा।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन यूनिट वाइज, ट्रेड वाइज और कम्युनिटी वाइज मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों का चयन 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर नियमानुसार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। इसमें किसी लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटnfr.indianrailways.gov.inपर विजिट करें।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर NOTIFICATION FOR ENGAGEMENT OF ACT APPRENTICES OVER N.F.RAILWAY FOR THE YEAR 2023-24 & 2024-25 Click Here to Apply पर क्लिक करना है।
- अब नए पेज पर हाउ टू एप्लाई में Step-1 Register Yourself पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद Step-2 Log in पर क्लिक करें और अन्य जानकारी अपलोड करें।
- अब भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।