NCL : शुरू हुई 200 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, इन बातों को जानने से मिलेगी उम्मीदवारों को मदद

कोल माइनिंग कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने तकनीशियन भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती विभिन्न तकनीकी पदों के लिए है। निर्धारित योग्यता का पालन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आज गुरुवार (17 अप्रैल) से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई है। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर विजिट करें।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 200 पद उपलब्ध हैं। इनमें तकनीशियन फिटर ट्रेनी कैटेगरी III के 95 पद, तकनीशियन इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षु श्रेणी III के 95 पद और तकनीशियन वेल्डर प्रशिक्षु कैटेगरी III के 10 पद शामिल हैं। ये सभी पद तकनीकी योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवार ने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा उत्तीर्ण की हो और संबंधित ट्रेड या शाखा में आईटीआई का 2 वर्षीय कोर्स सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। साथ ही उसके पास 1 वर्ष का प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

एनसीएल तकनीशियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणीवार निर्धारित किया गया है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटnclcil.inपर विजिट करें।
- होमपेज पर Recruitment या Career टैब पर क्लिक करें।
- नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी भरें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, अनुभव आदि दर्ज करें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, 10वीं/आईटीआई प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट करें।
- भविष्य के लिए भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।