नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) की ओर से अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकली हुई है। इसके तहत कुल 700 पदों पर भर्तियां होनी है। फिलहाल इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रहा है यानी आवेदन जारी हैं। इन पदों पर एप्लाई करने की अंतिम तारीख 3 अगस्त है। अब इसमें ज्यादा दिन नहीं बचे हैं इसलिए लास्ट डेट का इंतजार करने के बजाय पहले ही आवेदन करने में समझदारी है। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट www.nclsil.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आपको बता दें कि इस भर्ती का नोटिफिकेशन 10 जुलाई को सामने आ गया था, जबकि आवेदन 20 जुलाई से शुरू हो गए थे। इन वेकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सलेक्शन मेरिट बेस्ड होगा यानी कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। चुने हुए कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन 10 अगस्त तक पूरा होकर 21 अगस्त तक अप्रेंटिस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो जाएगा। चयन होने पर ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9000 रुपए सैलरी और टेक्निशयन अप्रेंटिस को 8000 रुपए सैलरी या स्टाइपेन दिया जाएगा।
ये है आयु सीमानॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड में अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम उम्र 26 साल होनी चाहिए। अधिकतर भर्तियों की तरह इसमें भी आरक्षित वर्ग (रिजर्व कैटेगरी) के उम्मीदवारों को नियमानुसर छूट दी जाएगी।
ये है शैक्षिक योग्यताइस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश रीजन के लिए ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस के 700 पद भरे जाएंगे। इनमें बीसीए से लेकर बीए, बी.फार्मा, बीकॉम, इंजीनियरिंग और डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट के पास संबंधित ब्रांच में डिग्री होनी चाहिए। जैसे बीई, बीटेक या संबंधित फील्ड में डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं। ये डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से ली गई हो ये भी जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन- एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइटwww.nclsil.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Recruitment और इसके बाद Apprenticeship Training पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा जिसमें भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें और आवेदन शर्तें व आवेदन प्रक्रिया ठीक से समझने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
- अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
- इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें और आवेदन का प्रिंट आउट लेकर रख लें।