नागपुर नगर निगम (NMC) में 350 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसमें सहायक फायर स्टेशन अधिकारी, उप अधिकारी, ड्राइवर ऑपरेटर, फिटर, ड्राइवर और फायरमैन रेस्क्यूअर जैसे विभिन्न पद शामिल हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nmcnagpur.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 27 दिसंबर तक है। आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।
ये है पोस्ट डिटेलसहायक अग्निशमन केंद्र अधिकारी - 7
उप अधिकारी - 13
चालक परिचालक - 28
फिटर व ड्राइवर - 5
फायरमैन रेस्क्यूअर - 297
ये है शैक्षणिक योग्यतानागपुर नगर निगम में सहायक स्टेशन अधिकारी, उप अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त चालक परिचालक, फिटर और ड्राइवर, फायरमैन रेस्क्यूअर के लिए 10वीं पास योग्यता मांगी गई है।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों को 1000 रुपए, जबकि बीसी, ईडब्ल्यूएस, अनाथ उम्मीदवारों को 900 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना जरूरी है।
ये है वेतनसहायक स्टेशन ऑफिसर को 38600 से 122800 रुपए तक, उप अधिकारी को 35400 से 112400 रुपए तक, चालक परिचालक, फिटर और ड्राइवर को 25500 रुपए से 81100 रुपए तक तथा फायरमैन रेस्क्यूअर को 19900 से 63200 रुपए तक प्रति माह वेतन मिलेगा।