नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डवलपमेंट (NABARD) की ओर से ग्रेड A भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आज 27 जुलाई से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लास्ट डेट 15 अगस्त है। भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलआधिकारिक नोटिस के अनुसार इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर (RDBS) के 100 पद और असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा) के 2 पद पर भर्ती की जाएगी। कुल 102 रिक्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 46 पद, एससी के लिए 11 पद, एसटी के लिए 10 पद, ओबीसी के लिए 26 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 9 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाअभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पदानुसार संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमबीए/पीजीडीएम/सीए/सीएस/आईसीडब्ल्यूए आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कइस भर्ती में आवेदन के लिए अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 850 रुपए का भुगतान करना होगा वहीं एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 150 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। स्टाफ के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन और ये है वेतनउम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम, इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। चयन के बाद 44500 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटnabard.orgपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Career Notices पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर भर्ती बॉक्स में जाकर Apply Here लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- अब अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- अंत में एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर लें।