मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से फूड सेफ्टी अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च से जारी है। लास्ट डेट 27 अप्रैल है। MPPSC ने 30 दिसंबर को भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र नहीं भरने वाले अभ्यर्थियों के एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र में सुधार करने की आखिरी तिथि 29 अप्रैल है। परीक्षा तिथि जल्द जारी की जाएगी।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 120 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें सामान्य के 28, ईडबलूएस के 10, ओबीसी के 38, एससी के 16 और एसटी वर्ग के 28 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव-रसायन विज्ञान या सूक्ष्म विज्ञान या रसायन विज्ञान या चिकित्सा में स्नातक या स्नातकोत्तर या डॉक्टरेट की डिग्री पूरी की होनी चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01/01/2025 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनमध्य प्रदेश में फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर चयन ओएमआर बेस्ड रिटन एग्जाम के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को पहले यह परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल होने के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल सलेक्शन होगा। चयन के बाद उम्मीदवारों को 15600 से 39100 रुपए प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइटmppsc.mp.gov.inपर जाना होगा।
- अब होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर जाएं।
- यहां FSO पंजीकरण विंडो पर क्लिक करें।
- अब पदों के लिए पंजीकरण करें और आवेदन करें।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।