MPPSC ने निकाली 227 पदों पर भर्ती, आवेदन आज से ही हुए शुरू, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (MPPSC) ने आज शुक्रवार (22 सितंबर) से स्टेट सर्विस प्री एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। लास्ट डेट 21 अक्टूबर है। यानी उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए एक महीना है। अभी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन किया जा रहा है। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा, जिसमें प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर को होगा। नायब तहसीलदार और उप पुलिस अधीक्षक समेत 227 वेकेंसी निकाली गई है।

ये है पोस्ट डिटेल


राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष : 27 पद
पुलिस उपाधीक्षक : 22 पद
अपर सहायक विकास आयुक्त : 17
विकास खंड अधिकारी : 16 पद
नायब तहसीलदार : 3 पद
एक्साइज सब इंस्पेक्टर : 3 पद
मुख्य नगर पालिका अधिकारी : 17 पद
सहकारी निरीक्षक : 122 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य के उम्मीदवारों के लिए यह अनिवार्य है कि उन्हें रोजगार कार्यालय में अपना नाम लिखवाना होगा। उम्र सीमा 21 से 40 साल है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

ये है आवेदन फीस

एमपी के मूल निवासी जो एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग हैं उनसे 250 रुपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा। शेष सभी श्रेणी व एमपी से बाहर के निवासी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन व परीक्षा शुल्क 500 रुपए रखा गया है।

ऐसे करें आवेदन


- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटmppsc.mp.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
- अपने आपको रजिस्टर करें।
- इन लॉगइन आईडी का इस्तेमाल करते हुए आवेदन भरें।
- अपना सिग्नेचर, फोटोग्राफ अपलोड करें और फॉर्म भरें।
- एक बार जब फॉर्म भर जाए तो सबमिट कर दें।
- सबमिट करने से पहले एक बार MPPSC PCS registration form को अच्छे से पढ़ लें।
- कंफर्मेशन आने पर पेज को भविष्य के लिए सेव करके रख लें।