MPPSC में नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी, इतने पदों के लिए इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने MPPSC PCS भर्ती 2023 को लेकर एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना के मुताबिक PCS के कई पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर देख सकते हैं। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 सितंबर को शुरू होगी और यह 21 अक्टूबर तक चलेगी। भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग में 277 पदों को भरा जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख 8 दिसंबर और एक्जामिनेशन डेट 17 दिसंबर है।

जानिए किसकी कितनी पोस्ट है खाली

स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस डिप्टी डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट : 27
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस : 22
एडिशनल असिस्टेंट डवलपमेंट कमिश्नर : 17
डवलपमेंट ब्लॉक ऑफिसर : 16
डिप्टी तहसीलदार : 3
एक्साइज सब इंस्पेक्टर : 3
चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर : 17
कॉपरेटिव इंस्पेक्टर : 122

ये है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु सीमा

अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल व अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

इन पदों की चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स एग्जाम और उसके बाद मेंस एग्जाम शामिल है। जो उम्मीदवार मेंस एग्जाम पास करेंगे उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

ये है आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क अन्य सभी श्रेणियों के लिए 500 रुपए और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए है। फीस ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा होगी। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटmppsc.mp.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक नया अकाउंट बनाएं।
- अब एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 चुनें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें।
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब फॉर्म सबमिट करें।
- इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड करें व प्रिंट आउट निकाल लें।