MP Metro : इन 26 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, जानें-मिलेगी कितनी सैलरी

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सुपरवाइजर, सीनियर सुपरवाइजर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियां घोषित कर दी गई हैं। अधिसूचना के मुताबिक ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 3 जनवरी से शुरू हो गई है। आवेदन की लास्ट डेट 17 जनवरी तक है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटmpmetrorail.comपर जाकर एप्लाई कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के लिए माध्यम से कुल 26 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से सीनियर सुपरवाइजर/ऑपरेशंस के 4, सुपरवाइजर/ऑपरेशंस के 16 और सीनियर सुपरवाइजर/सुपरवाइजर (सिक्योरिटी) के 6 पदों पर भर्ती होगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

सीनियर सुपरवाइजर/सुपरवाइजर (सिक्योरिटी) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है। अन्य पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा या बीएससी या बीएससी ऑनर्स (फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथ्स) उत्तीर्ण किया हो। अभ्यर्थी के पास निर्धारित किया गया कार्यानुभव होना आवश्यक है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 43 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल चार्जेस के रूप में 170 रुपये+ 18 फीसदी GST शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/UPI के माध्यम से किया जा सकता है।

मिलेगा इतना वेतन

चयनित उम्मीदवारों को शुरू में 3 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर नियुक्त किया जाएगा। यह अवधि 5 साल तक बढ़ाई जा सकती है या 60 साल की आयु तक, जो भी पहले हो। सीनियर सुपरवाइजर ग्रेड I के लिए चयन होने पर 46000-1,45,000 रुपए, सीनियर सुपरवाइजर ग्रेड II को 40000-1,25,000 रुपए, सुपरवाइजर ग्रेड I को 35000-1,10,000 रुपए और सुपरवाइजर ग्रेड II को 30000-1,00,000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइटmpmetrorail.comपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर बटन पर जाकर भर्ती से संबंधित एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर https://iforms.mponline.gov.in लिंक पर क्लिक करें।
- अब अभ्यर्थी Madhya Pradesh Metro Rail Corporation Limited में जाकर Apply लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।