महाराष्ट्र राज्य पुलिस विभाग की ओर से कॉन्स्टेबल/कॉन्स्टेबल ड्राइवर/आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी। लास्ट डेट 31 मार्च है। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.mahapolice.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती के माध्यम से कुल 19224 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है (Maharashtra Police recruitment 2024)। इनमें से कॉन्स्टेबल के लिए 10300, कॉन्स्टेबल ड्राइवर के लिए 4800 और आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए 4124 पद आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यताकॉन्स्टेबल एवं आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया हो और साथ ही उसके पास मोटर वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस होनी चाहिए।
ये है आयु सीमाइसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु ओपन कैटेगरी के लिए 28 वर्ष एवं बैकवर्ड वर्ग के लिए 33 वर्ष तय की गई है। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। ओपन वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए तय किया गया है वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए 350 रुपए निर्धारित है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
ऐसे होगा चयन और ये है वेतनइन पदों पर चयन कई राउंड की परीक्षा पास करने के बाद होगा, जैसे फिजिकल फिटनेस टेस्ट, स्किल टेस्ट/ड्राइविंग टेस्ट, लिखित परीक्षा। सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सलेक्शन ही फाइनल होगा। सलेक्ट होने पर सैलरी पे बैंड के मुताबिक 5200-20200 रुपए तक है। वहीं पे स्केल के मुताबिक ये 21700–69100 रुपए तक है।