महाराष्ट्र मेट्रो : इन 151 पदों पर होगी भर्ती, जानें-उम्मीदवार कब से कब तक कर पाएंगे आवेदन

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MAHA-Metro) ने जूनियर इंजीनियर सहित कुल 151 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 5 जून से आधिकारिक वेबसाइट https://www.mahametro.org/ पर जाकर 4 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही आवश्यक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी ऑफलाइन माध्यम से भी संबंधित पते पर निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा करनी होगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास संबंधित पद के अनुसार मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Arch, B.Tech, BE, CA या ICWA की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 400 रुपए, जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा, उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम नियुक्ति दी जाएगी। पदों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपए से 2,80,000 रुपए प्रति माह तक का वेतन प्रदान किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारmahametro.orgकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर संबंधित मेट्रो प्रोजेक्ट कार्यालय में भेजना होगा।

नागपुर मेट्रो, नवी मुंबई मेट्रो लाइन-1 और ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए इस पते पर भेजें :-

जनरल मैनेजर (HR)
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
मेट्रो भवन, दीक्षाभूमि के पास, नागपुर – 440 010

पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए इस पते पर भेजें

जनरल मैनेजर (HR)
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट मेट्रो स्टेशन, न्यायमूर्ति रानाडे पथ, पुणे – 411 005