कोंकण रेलवे में इन 190 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस दिन तक है मौका

कोंकण रेलवे में इंजीनियर, टेक्नीशियन, स्टेशन मास्टर समेत कई पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती के लिए पहले आवेदन की लास्ट डेट 6 अक्टूबर निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है। जो अभ्यर्थी किसी भी कारण से अभी तक फॉर्म नहीं भर सके थे उनके पास अब 21 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराने का मौका है। यानी उन्हें आवेदन के लिए 14 दिन और मिल गए हैं। फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइटkonkanrailway.comपर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन 16 सितंबर से शुरू हुए थे।

ये है पोस्ट डिटेल

विद्युत विभाग

वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर : 5 पद
तकनीशियन-I II : 15 पद
सहायक लोको पायलट : 15 पद

सिविल विभाग

वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर : 5 पद
ट्रैक मेंटेनर : 35 पद

मैकेनिकल विभाग

तकनीशियन-I II : 20 पद

ऑपरेटिंग विभाग

स्टेशन मास्टर : 10 पद
मालगाड़ी प्रबंधक : 5 पद
पॉइंट्स मैन : 60 पद

सिग्नल और दूरसंचार विभाग

ESTM-III : 15 पद

वाणिज्यिक विभाग

वाणिज्यिक पर्यवेक्षक : 5 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का पदानुसार 10वीं/SSLC/ITI/संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री, डिप्लोमा/ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 36 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क 850 रुपए (GST सहित) का भुगतान करना होगा। हालांकि एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए बिना किसी शुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटkonkanrailway.comपर विजिट करें।
- इसके बाद भर्ती संबंधी लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
- आवेदन पत्र को जमा करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।