झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने की लास्ट डेट 16 अगस्त है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन 18 से 20 अगस्त के बीच किया जा सकेगा। आवेदन आयोग की वेबसाइट jssc.in पर जाकर करना है।
ये है पोस्ट डिटेलइस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से जूनियर क्लर्क और स्टेनोग्राफर के 864 पदों पर भर्तियां होंगी।
जूनियर क्लर्क (रेगुलर) - 836
स्टेनोग्राफर - 27
जूनियर क्लर्क (बैकलॉग) - 1
ये है शैक्षणिक योग्यताजूनियर क्लर्क के लिए किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/संस्थान से इंटरमीडिएट किया होना चाहिए। कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग स्पीड कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर के लिए 12वीं पास होने के साथ स्टेनोग्राफी व टाइपिंग भी आनी चाहिए। स्टेनोग्राफी 80 शब्द प्रति मिनट, हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट (SC/ST-25 शब्द प्रति मिनट) होनी चाहिए।
ये है आयु सीमाअनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 साल है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल है। अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 38 साल है। एससी/एसटी वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 40 साल है।
ये है आवेदन शुल्कझारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और EWS के लिए 100 रुपए है। एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए रखा गया है।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद होगा। परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जाएगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे। परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे। यह परीक्षा तीन पालियों में ली जाएगी। प्रत्यके पत्र के परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।