JPSC : 342 पदों को भरा जाएगा, संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) ने गुरुवार (1 फरवरी) को जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इस सिविल सेवा ईएएम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 फरवरी तक है।

ये है पोस्ट डिटेल (JPSC 342 posts application process)

यह भर्ती अभियान संगठन में 342 पदों को भरेगा।

डिप्टी कलेक्टर : 207 पद
पुलिस सब इंस्पेक्टर : 35 पद
स्टेट टैक्स ऑफिसर : 56 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार : 8 पद
लेबर सुप्रीटेंडेंट : 14 पद
डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर : 1 पद
जेल अधीक्षक : 2 पद
झारखंड एजुकेशन सर्विस कैटेगरी-2 : 10 पद
इंस्पेक्टर प्रोडक्ट : 3 पद
प्रोबेशन ऑफिसर : 6 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक रखी गई है। अधिकतम आयु सीमा अति पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग के लिए 37, महिला (अनारक्षित, अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग) के लिए 38 और एसटी, एससी (पुरुष व महिला) के लिए 40 वर्ष है।

ये है आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, बीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। झारखंड के एससी-एसटी को इसमें छूट मिलेगी और उन्हें 50 रुपए ही आवेदन शुल्क भरना है।

ऐसे करें आवेदन


- झारखंड सिविल सेवा आयोग में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटjpsc.gov.inपर जाएं।
- वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें।
- मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।