जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (JCI) ने आज मंगलवार (10 सितंबर) से विभिन्न गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jutecorp.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी।
ये है पोस्ट डिटेलभर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 90 उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। इनमें जूनियर सहायक के 25, लेखाकार के 23 और जूनियर इंस्पेक्टर के 42 पद शामिल हैं। तीनों ही पद के लिए एज लिमिट 30 साल है। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ये है शैक्षणिक योग्यताआवेदकों के पास भारत सरकार या उसके नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रासंगिक डिग्री होनी चाहिए। लेखाकार पदों के लिए आपके पास एडवांस्ड अकाउंटेंसी और ऑडिटिंग पर ध्यान देने के साथ कॉमर्स में मास्टर डिग्री (एम.कॉम) होनी चाहिए और कम से कम 5 साल का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए। वैकल्पिक रूप से कॉमर्स में बैचलर डिग्री (बी.कॉम) के साथ 7 साल का अनुभव स्वीकार्य है।
जूनियर इंस्पेक्टर के लिए 10+2 (इंटरमीडिएट) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही कच्चे जूट की खरीद/बिक्री से संबंधित 3 साल का अनुभव होना चाहिए, जिसमें ग्रेडिंग, वर्गीकरण, बेलिंग, भंडारण या परिवहन जैसे कार्य शामिल हैं। जूनियर सहायक के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर के उपयोग में कुशल होना चाहिए, विशेष रूप से एमएस वर्ड और एमएस एक्सेल और अंग्रेजी में कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट टाइप करने में सक्षम होना चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कइन पदों के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी और ईएसएम श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए का आवेदन शुल्क देना हेगा। पीडब्ल्यूडी/एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।
ऐसे होगा चयनइन पदों पर चयनित होने के लिए आवेदकों को तीन चरणों से गुजरना होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा से शुरुआत करनी होगी। यदि जूनियर असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो कौशल परीक्षण भी पास करना होगा। ऑनलाइन परीक्षा और कौशल परीक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने पर सत्यापन के लिए दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
मिलेगा इतना वेतनसलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है। अकाउंटेंट पद के लिए महीने के 28600 रुपए से लेकर 115000 रुपए तक सैलरी मिलेगी। जूनियर असिस्टेंट और जूनियर इंस्पेक्टर पद के लिए 21 हजार से 86 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले भारतीय जूट निगम की आधिकारिक साइटjutecorp.inपर जाएं।
- “सार्वजनिक सूचना” टैब के अंतर्गत “भर्ती” अनुभाग देखें।
- जेसीआई भर्ती 2024 नोटिस ढूंढें और “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करके एक खाता बनाएं।
- आवेदन डैशबोर्ड तक पहुंचने के लिए ईमेल पर भेजे गए लॉगिन विवरण का उपयोग करें।
- आवेदन फॉर्म पूरा करें और दस्तावेज, जैसे फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र और अंकतालिकाएं अपलोड करें।
- उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान विकल्पों का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म की समीक्षा करें और प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसे जमा करें।