जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने विभिन्न जिलों और क्षेत्रों में स्थित ब्रांच और ऑफिस में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक की ओर से 9 मई को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 276 अप्रेंटिस की भर्ती की जानी है। आवेदन के इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट https://www.jkbank.com/पर करिअर सेक्शन में एक्टिव लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 14 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 28 मई तक फॉर्म सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 700 रुपए है, जिसका भुगतान आवेदन के दौरान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपए ही है। ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
जम्मू एवं कश्मीर बैंक अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2024 को 20 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
प्रशिक्षुओं का चयन एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा, जिसमें सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी समझ, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता का आकलन किया जाएगा। परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जो अधिकतम 100 अंकों के होंगे, जिन्हें 60 मिनट के भीतर पूरा करना होगा। गलत उत्तरों के लिए जुर्माना लगाया जाएगा, प्रश्न के लिए दिए गए अंकों में से एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।