भारतीय अनुसंधान अंतरिक्ष संगठन (ISRO) में सरकारी नौकरी पाने की राह तक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इसरो की ओर से वैज्ञानिक, इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन, असिस्टेंट, टेक्नीशियन, फायरमैन समेत अन्य रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसरो ने ये वेकेंसी यू आर राव सैटेलाइट सेंटर के लिए निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है जो 1 मार्च तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं वे निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलइसरो के इस भर्ती अभियान में कुल 224 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
साइंटिस्ट्स/इंजीनियर्स - 5 पद
टेक्निकल असिस्टेंट - 55 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट – 6 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट – 1 पद
टेक्नीशियन-बी/ड्राफ्ट्समैन बी – 142 पद
फायरमैन ए - 3 पद
कुक - 4 पद
लाइट विहिकल ड्राइवर ए - 6 पद
हेवी विहिकल ड्राइवर ए - 2 पद
ये है आयु सीमाइन पदों के लिए एज लिमिट अलग-अलग है। ज्यादातर पदों के लिए 18 से 35 साल तक के कैंडिडेट्स एप्लाई कर सकते हैं।
ये है आवेदन शुल्कटेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, असिस्टेंट और इंजीनियर-एससी पदों पर भर्ती के लिए 250 रुपए जमा कराना होगा। हालांकि सभी अभ्यर्थियों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 750 रुपए निश्चित रूप से देने होंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रोसेसिंग शुल्क वापस कर दिया जाएगा। वहीं टेक्नीशियन-बी, ड्राफ्ट्समैन-बी, कुक, फायरमैन-ए, लाइट विहिकल ड्राइवर-ए और हेवी विहिकल ड्राइवर-ए के पदों के लिए शुल्क 100 रुपए है, हालांकि शुरू में सभी अभ्यर्थियों को 500 रुपए जमा कराने होंगे।
ऐसे होगा चयनइन पदों पर सलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा। इसमें लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट शामिल है। ये भी पद पर निर्भर करेगा कि किस वेकेंसी के लिए कौनसा स्किल टेस्ट होता है।
मिलेगी इतनी सैलरीसैलरी भी पद के हिसाब से है। जैसे साइंटिस्ट/इंजीनियर पद के लिए ये महीने के 56 हजार तक है तो टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 45 हजार रुपए महीने तक मिलेंगे। इसी तरह बाकी पदों की सैलरी अलग है।
ऐसे करें आवेदन- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.isro.gov.inपर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर Career लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Recruitment Notice में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक (Advt.No.URSC:ISTRAC:01:2024) पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नए पेज पर पहले To Register लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है।
- इसके बाद Already Registered? To Login पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना है और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।