भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने अधिकारी लेवल पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। IRCTC ने ये भर्तियां एजीएम/डीजीएम और डिप्टी जनरल मैनेजर (वित्त) के पदों पर निकाली हैं। आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 6 नवंबर है।
ये है आयु सीमा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 55 साल निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताई गई योग्यताएं पूरी करनी होंगी। मिलेगा इतना वेतन
एजीएम/डीजीएम के लिए चयन होने पर उम्मीदवार को प्रति माह 15600 रुपए से 39100 रुपए के बीच वेतन मिलेगा। डिप्टी जनरल मैनेजर (वित्त) के लिए चयन होने पर प्रति माह 70000 रुपए से 200000 रुपए के बीच सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोफॉर्मा में आवेदन पत्र को पूरा भरना होगा और उस आवेदन को जरूरी डॉक्यूमेंट्स (विजिलेंस हिस्ट्री, DAR क्लीयरेंस, पिछले तीन साल के APAR सहित) के साथ रेलवे बोर्ड को भेजना होगा। इसके अलावा आवेदन की स्कैन की गई कॉपी 6 नवंबर तक deputation@irctc.com पर ईमेल करनी होगी। दस्तावेजों, विवरणों, प्रमाणपत्रों की जांच के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा।