IPRC परीक्षा बगैर ही करने जा रहा है इन 100 पोस्ट पर भर्ती, इन 2 दिन होगा वॉक इन इंटरव्यू

इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (IPRC) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस एवं टेक्निकल अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के बजाय वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे निर्धारित तिथि एवं पते पर वॉक इन इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 10 व 11 फरवरी को किया जाएगा।

ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) एवं टेक्निकल अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 10 फरवरी को उपस्थित होना होगा वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस (नॉन इंजीनियरिंग) पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) के 41 पद, ग्रेजुएट अप्रेंटिस (नॉन इंजीनियरिंग) के 15 पद और टेक्निकल अप्रेंटिस के 44 रिक्त पद यानी कुल 100 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि 1 वर्ष के लिए होगी।

यहां होगा इंटरव्यू

इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को “इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी), महेंद्रगिरि, तिरुनेलवेली जिला, तमिलनाडु” पर उपस्थित होना होगा। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए इंटरव्यू सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और टेक्निकल अप्रेंटिस पदों के लिए 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा।

ऐसे हो सकेंगे शामिल

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.iprc.gov.in पर जाकर ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें। इसके बाद उस आवेदन पत्र को भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके इंटरव्यू के समय उपलब्ध कराना होगा। अभ्यर्थी इंटरव्यू के समय सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स भी साथ लेकर जाएं।

मिलेगा ये स्टाइपेंड

ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए चुने जाने पर 9000 रुपए, तकनीशियन अपरेंटिस के लिए चुने जाने पर 8000 रुपए और ग्रेजुएट अपरेंटिस (नॉन इंजीनियरिंग) के लिए चुने जाने पर 9000 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा।