IOCL : इन 246 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर ये बातें भी जानें

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नॉन एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू होगी। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 फरवरी तय की गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से पदानुसार जूनियर ऑपरेटर ग्रेड I के लिए 215 पद, जूनियर अटेंडेंट ग्रेड I के लिए 23 पद और जूनियर बिजनेस असिस्टेंट ग्रेड III के लिए 8 पद आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार मैट्रिक के साथ ITI/हायर सैकंडरी/ग्रेजुएशन आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 31 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन के साथ अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 300 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में प्रदर्शन के आधार पर होगा। इसके तहत उन्हें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), स्किल टेस्ट और इंटरव्यू से गुजरना होगा। जो कैंडीडेट पात्रता के सभी मापदंडों पर खरा उतरेगा उसे ही CBT के योग्य माना जाएगा। चयन होने पर 23000 रुपए से 78000 रुपए तक मासिक वेतन रहेगा।

ये है आवेदन शुल्क

- सबसे पहले आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइटiocl.comपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।