भारतीय नौसेना : इन पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, इच्छुक हैं तो जान लें ये बातें

भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार एसएससी आईटी एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नौसेना की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर करना है। आवेदन की लास्ट डेट 16 अगस्त है। आवेदन 2 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार नौसेना में एसएससी आईटी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की 18 वेकेंसी है। नौसेना की इस भर्ती के लिए सिर्फ अविवाहित महिला एवं पुरुष ही आवेदन करने के पात्र हैं। किसी को भी कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

आईटी एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा कम से कम 60 फीसदी अंक से पास होना जरूरी है। 10वीं में अंग्रेजी विषय होना भी जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को 12वीं भी कम से कम 60 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए। इसके अलावा बीई, बीटेक, एमटेक, एमसीए, बीसीए या बीएसससी किया होना भी जरूरी है। उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2000 से 1 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में राहत दी गई है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों को पहले क्वालिफाइंग डिग्री में मिले मार्क्स से बनी मेरिट के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जो उम्मीदवार अंतिम रूप से सलेक्ट होंगे उन्हें सब लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद नौसेना अकादमी में 6 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइटjoinindiannavy.gov.inपर जाना है।
- इसके बाद “नेवी एसएससी एग्जीक्यूटिव आईटी ऑफिसर एप्लाई” ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- नौसेना एसएससी कार्यकारी आईटी अधिकारी रिक्तियों के लिए खुद को पंजीकृत करें। -
- आपके लॉगिन क्रेडेंशियल बनाए जाएंगे। अब आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए इन लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करें।
- फिर ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू करें।
- अब निर्धारित प्रारूप में स्कैन किए गए दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करें।
- अंत में नौसेना एसएससी कार्यकारी आईटी अधिकारी आवेदन पत्र जमा करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक प्रति भी अपने पास रखें।