आयकर विभाग : 56 पदों पर होगी भर्ती, शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार इनका रखें ध्यान

आयकर विभाग ने खिलाड़ियों के लिए स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल तक ऑफिशियल वेबसाइट http://www.incometaxhyderabad.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ही फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है यानी सभी पात्र अभ्यर्थी इसमें निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

रिक्त पदों की कुल संख्या 56 है। स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के लिए 2, टैक्स असिस्टेंट के लिए 28 और मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए 26 पद खाली हैं। वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी, स्विमिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बॉडी बिल्डिंग, कैरम, फुटबॉल, हॉकी, स्क्वैश, टेनिस समेत 17 खेलों के उम्मीदवार पात्र हैं। पुरुषों के लिए 41 और महिलाओं के लिए 15 पद रिजर्व किए गए हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है। टैक्स असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट होना जरूरी है। मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 और टैक्स असिस्टेंट के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम 27 वर्ष है। एमटीएस के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

स्किल टेस्ट/डेटा एंट्री स्किल टेस्ट का आयोजन होगा। फिर दस्तावेज सत्यापन होगा। नियुक्ति से पहले मेडिकल फिटनेस की जांच की जाएगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 और टैक्स असिस्टेंट पद पर नियुक्ति के बाद 25500 से लेकर 81100 रुपए तक वेतन हर महीने मिलेगा। मल्टीटास्किंग स्टाफ पद पर नियुक्ति के बाद 18000 रुपए से लेकर 56900 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.incometaxhyderabad.gov.in/पर जाना होगा।
- फिर अभ्यर्थी को आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
- अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
- फिर अपने सभी जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
- सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है।
- अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।