इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) धनबाद ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की 71 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईआईटी धनबाद की इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। आवेदन जमा कराने की लास्ट डेट 27 अक्टूबर है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iitism.ac.in/ पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार यह न भूलें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाअभ्यर्थियों के पास प्रथम श्रेणी से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए या संबंधित ब्रांच में समकक्ष योग्यता हो। अभ्यर्थियों के पास पीएचडी कोर्स वर्क में अच्छा सीपीआई/सीजीपीए या पर्सेंटेज होना चाहिए। कैंडिडेट को इन पद पर काम करने का कुछ साल का अनुभव भी होना चाहिए। अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 35 साल से कम रखी गई है।
मिलेगी इतनी सैलरीइन पदों पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। जिनका चयन हो जाएगा उन्हें सैलरी पद के मुताबिक मिलेगी। मोटे तौर पर ये महीने के 1,39,600 रुपए से लेकर 2,04,700 रुपए के बीच है। अगर पहले से कहीं काम कर रहे हैं तो वहां से एनओसी लाना होगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आईआईटी की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.iitism.ac.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Recruitment पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
- सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करें और आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।