भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने विशेषज्ञ अधिकारी (SO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईडीबीआई बैंक एसओ भर्ती 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 31 पदों के लिए जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 1 से 15 जुलाई तक कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलफाईनेंस एंड अकाउंट्स - 7
ऑडिट इंफोर्मेशन सिस्टम – 3
डिजिटल बैंकिंग एंड इमर्जिंग पेमेंट्स – 2
रिस्क मैनेजमेंट-इंफोर्मेशन सिक्योरिटी ग्रुप – 9
सिक्योरिटी – 2
फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट ग्रुप – 8
ये है आयु सीमाअभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।
ये है आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए तय किया गया है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 200 रुपए है। पेमेंट ऑनलाइन ही होगा।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा।
मिलेगा इतना वेतनचयन के बाद डिप्टी जनरल मैनेजर ग्रेड ए पद की सैलरी 1 लाख 20 हजार तक और मेट्रो सिटीज में 1 लाख 90 हजार तक है। असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी की सैलरी 1 लाख 57 हजार तक और मेट्रो में 1 लाख 90 हजार रुपए तक है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटidbibank.inपर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
- फिर आईडीबीआई बैंक एसओ भर्ती 2024 पर क्लिक करें।
- इसके बाद भर्ती के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।
- फिर एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
- फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
- इसके बाद कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
- अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।