ICG : नाविक और यांत्रिक के 320 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

भारतीय तटरक्षक (ICG) ने नाविक और यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से नाविक (जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgept.cdac.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 3 जुलाई है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 320 पदों को भरना है।

ये है पोस्ट डिटेल

नाविक (जनरल ड्यूटी) - 260
यांत्रिक मैकेनिकल - 33
यांत्रिक इलेक्ट्रिकल - 18
यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स - 09

ये है शैक्षणिक योग्यता

नाविक (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए आवेदन कर रहें उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं (मैथ्स व फिजिक्स) पास होना चाहिए। इसके अलावा यांत्रिक पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलिकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 22 साल निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का जन्म 1 मार्च 2003 से 28 फरवरी 2007 के बीच होना चाहिए। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक फिटनेस परीक्षण (PFT) और प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षा शामिल है।

मिलेगा इतना वेतन

नाविक (जनरल ड्यूटी) और डोमेस्टिक ब्रांच के पद पर जॉइनिंग के समय बेसिक सैलरी 21700 रुपए (लेवल-3) होगी। इसके साथ में महंगाई समेत कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं दी जाएंगी। यांत्रिक पदों के लिए जॉइनिंग के समय बेसिक सैलरी 29200 रुपए (वेतन स्तर 5) होगी और साथ में 6200 रुपए महीने महंगाई समेत कई प्रकार के भत्ते दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटcgept.cdac.inपर जाएं।
- अब होमपेज पर आईसीजी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवश्यक विवरण प्रदान करें।
- अब दस्तावेज जमा करके फीस सबमिट कर दें।
- अंत में आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।