इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में अप्रेंटिसशिप के 1010 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें फ्रेशर्स के लिए भी मौका है, जिनके लिए इस भर्ती के माध्यम से 680 पद, जबकि पूर्व आईटीआई वालों के लिए 330 पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू कर दी गई है। आवेदन की लास्ट डेट 21 जून है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट https://pb.icf.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइस भर्ती में आवेदन के लिए फ्रेशर उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा 50 फीसदी अंकों के उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवारों ने 10+2 लेवल पर साइंस/गणित विषय पढ़ा हो। एक्स आईटीआई पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 21 जून के अनुसार की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कइस अप्रेंटिसशिप में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क के रूप में जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीएच एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनइन पदों पर उम्मीदवारों का चयन केवल उनकी मेरिट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 6000 रुपए से लेकर 7000 रुपए प्रति माह तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटicf.indianrailways.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Latest Updates पर जाएं।
- इसके बाद ICF Trade Apprentice Recruitment 2024 के लिंक पर जाना होगा।
- अगले पेज पर New Registration पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
- आवेदन के बाद प्रिंट जरूर ले लें।